रतलाम में ED का छापा : हवाला कारोबारी पर कसा शिकंजा, ठिकानों पर छापेमारी जारी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 29, 2024

रतलाम : मध्यप्रदेश में हवाला कारोबारियों के खिलाफ ED की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला रतलाम जिले का है, जहां ED ने आज सुबह हवाला कारोबारी पटवा बंधुओं के ठिकानों पर छापेमारी की। 6 से अधिक गाड़ियों में करीब 15 अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटवा बंधुओं के घरों, दुकानों और गोदामों पर छानबीन शुरू कर दी।

सूत्रों के अनुसार, पटवा बंधुओं पर आरोप है कि वे लंबे समय से अवैध हवाला कारोबार चला रहे हैं। ED को उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।छापेमारी के दौरान ED को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हाथ लगे हैं।

इनकी जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि पटवा बंधुओं ने कितने का हवाला कारोबार किया है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह छापेमारी ने रतलाम में हड़कंप मचा दी है। लोगों में चर्चा है कि ED को पटवा बंधुओं के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं।