नगर पंचायत से जुड़े दबंगों की दबंगई, बुज़ुर्ग को दी जान से मारने की धमकी, CCTV में कैद हुई धमकी की वारदात

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 30, 2025

मानपुर थाना क्षेत्र के ईमलीपुरा रोड पर मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब 70 वर्षीय वृद्ध यादव पुत्र नानुराम राजपूत के घर पर तीन लोगों ने हथियारों के साथ पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी। यह पूरा घटनाक्रम रात 11:21 बजे वृद्ध के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

नगर पंचायत से जुड़े लोगों पर गंभीर आरोप

पीड़ित के अनुसार, धमकी देने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष के पति पवन यादव, उनके भाई अरुण यादव और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रवि यादव शामिल थे। तीनों आरोपियों ने फालिया जैसे हथियार लेकर उनके घर के बाहर खड़े होकर उन्हें और उनके बेटे संदीप को बाहर निकलने के लिए उकसाया और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने गाली-गलौज भी की, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई।

स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टली अनहोनी

नगर पंचायत से जुड़े दबंगों की दबंगई, बुज़ुर्ग को दी जान से मारने की धमकी, CCTV में कैद हुई धमकी की वारदात

मौके पर शोर सुनकर पड़ोसी और मोहल्ले के अन्य लोग वहां पहुंचे और किसी तरह स्थिति को संभाला। यह पूरी घटना वृद्ध के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसे पीड़ित पक्ष ने सबूत के तौर पर पुलिस को सौंप दिया है।

रवि यादव पर पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

पीड़ित ने दावा किया है कि पूर्व अध्यक्ष रवि यादव एक लिस्टेड गुंडा है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण के चलते रवि यादव के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद पुलिस अब तक कार्रवाई करने से बचती रही है।

पीड़ित ने की निष्पक्ष जांच की मांग

घटना से आहत वृद्ध और उनके परिजनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और तीनों आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे भी ऐसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं।