Breaking News : प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली रखी देश के 508 रेलवे स्टेशन की आधारशिला, MP के 34 रेलवे स्टेशन 982 करोड़ से होंगे री-डेवलप

RitikRajput
Updated:
Breaking News : प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली रखी देश के 508 रेलवे स्टेशन की आधारशिला, MP के 34 रेलवे स्टेशन 982 करोड़ से होंगे री-डेवलप

भोपाल। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, मध्य प्रदेश को 34 रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट के लिए 982 करोड़ रुपये की सौगात दी हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना पहल के जरिए, रेलवे स्टेशनों की सुविधाओं को मॉडर्नाइज करने और यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह प्रोजेक्ट राज्य के यातायात बेहतरी के साथ-साथ पर्यटकों के आकर्षण को भी बढ़ाएगा। नए इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, यह यात्रियों के लिए सुरक्षित और समयबचाने के लिए सही विकल्पों को देगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशभर के 506 रेलवे स्टेशन को री-डेवलपमेंट करने के लिए आधारशिला रखी। आपको बता दे कि,अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 506 रेलवे स्टेशन का विकास कार्य किया जाएगा। जिसमे मध्यप्रदेश में 34 रेलवे स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए 982 करोड़ की राशि दी जाएगी।

री-डेवलप की लिस्ट में मध्यप्रदेश के ये स्टेशन हैं शामिल

मध्यप्रदेश में री-डेवलप की लिस्ट में ये स्टेशन शामिल हैं। इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबा सौदा, संत हिरदाराम नगर, ब्यावरा – राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम और हरदा रेलवे स्टेशन शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने री-डेवलपमेंट के लिए वर्चुअली रिमोट के जरिए आधारशिला रखी। जिसमे देश भर से नेता शामिल हुए। वहीं मध्यप्रदेश में राज्यपाल मंगूभाई पटेल संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में शामिल हुए।