MP News: 1 किलोवाट तक के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिल हुए माफ, आदेश जारी

Deepak Meena
Published:

मध्यप्रदेश आने वाले 3 महीना में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार प्रदेश की जनता को खुश करने के लिए कई बेहतरीन मय जा रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार अब तक प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगात दे चुकी है। ऐसे में अब एक और बड़ी सौगात प्रदेशवासियों को सरकार की तरफ से दी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं इसके चलते आप बहनों के खाते में ₹500 आने वाले हैं लेकिन अब इसके बाद एक और सौगात प्रदेश की जनता को मिली है। बता दे कि, अब बिजली बिल भी माफ करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

MP News: 1 किलोवाट तक के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिल हुए माफ, आदेश जारी

जिसके तहत 1 किलोवाट वाले उपभोक्ताओं के बकाया बिल माफ किए जाएंगे। ये सभी सिंगल फेस कनेक्शन वाले उपभोक्ता होंगे। राज्य में सिंगल फेस कनेक्शन धारियों की संख्या सवा करोड़ से ज्यादा है लेकिन बिजली बिल माफी का लाभ इन सभी उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा। जिसका आदेश भी जारी हो चुका है।

बता दें कि, इस सौगात के बाद करीब 500 करोड़ के बिजली बिल माफ किए जाएंगे- बिजली के बिल केवल बकायादार उपभोक्ताओं के ही होंगे। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की भाजपा सरकार आजमाती हुई नजर आ रही है। ऐसे में अब गैस टंकी के बाद बिजली बिल में छूट देना काफी बड़ा चुनावी मुद्दा माना जा रहा है।