Breaking News : इंदौर में लगे भूकंप के झटके, 3.0 मापी गई तीव्रता

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक 3.0 भूकंप की तीव्रता मापी गई है। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप से किसी के भी हताहत और नुकसान की जानकारी नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है।

झटके लगने के बाद लोग घरों से बाहर आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। हालांकि भूकंप से किसी के भी हताहत और नुकसान की जानकारी नहीं है। कुछ लोगों ने बताया कि अचानक घरों के सामान हिलने लगे. घर में रखे बेड कंपन कर रहे थे।

कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। फिर, सबकुछ शांत होने के बाद लोग अपने घरों की ओर रवाना हो गए। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, धरती के अंदर मौजूद प्लेटें आपस में टकराती रहती हैं जिसके चलते हर साल भूकंप आते हैं।

Breaking News : इंदौर में लगे भूकंप के झटके, 3.0 मापी गई तीव्रता

 

Also Read – उमा भारती के विरोध से बैकफुट पर शिवराज सरकार! शराब से होती है करोड़ों की कमाई