इंदौर के C-21 मॉल को बम से उड़ने की मिली धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस

Indore News: इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में शनिवार को समय हड़कंप मच गया जब विजयनगर थाने में फोन आया कि क्षेत्र में मौजूद C-21 मॉल में बम मौजूद है जो कि कभी भी फट सकता है। सूचना मिलने के बाद फौरन विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने टीम को मॉल के बाहर तैनात किया और लोगों की आवाजाही को बंद करवाया।

बता दें कि, इसके बाद सर्चिंग चालू की गई। जानकारी के लिए बता दे कि किसी ने विजयनगर क्षेत्र में मौजूद C21 मॉल को बम से उड़ने की जानकारी 100 नम्बर पर दी। जिसके बाद पाल से कॉल को ट्रांसफर सीधे विजय नगर थाने किया गया और फौरन ही पुलिस सकते में आई और C-21 मॉल के बाहर पहुंचकर लोगों की आवाजाही को रुकवाया और सर्चिंग की गई।

बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस द्वारा C21 मॉल के अंदर ही एक दुकान में काम करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कुछ पैसों के चलते इस तरह का धमकी वाला फोन किया। फोन करने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस एक बार फिरअंदर जाने की लोगों को अनुमति दे दी है। महज 2500 रुपए बकाया होने के कारण उसने यह पूरी साजिश को रचा और सौ नंबर पर फोन करके पुलिस को कह दिया कि मॉल के अंदर बम है। नीतीश पाल का कहना था कि घर में रुपयों की बहुत जरूरत थी और मॉल संचालक उसे रुपए नहीं दे रहा था।