भाजपा मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, बोले- मेरी जिम्मेदारी बढ़ी, जनता को करता हूं नतमस्तक

Shivani Rathore
Published:

Vidhan Sabha Chunav 2023: राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने तीनों राज्यों की जीत को पूरे भारत की जीत बताया है।

भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव में देश को जातियों में बांटने की कोशिश हुई है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराएंगी। आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माता बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिश की गई है। लेकिन मैं लगातार कहता आया हूं कि मेरे लिए देश में केवल चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। मेरे लिए नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार ही चार जातियां हैं।