विवादों में BJP सांसद विवेक बंटी साहू, कार्यकर्ताओं से पैर पखारने वाला वीडियो वायरल, मचा बवाल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 10, 2025
BJP MP Vivek Bunty Sahu

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू एक बार फिर राजनीतिक विवादों के केंद्र में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बीजेपी कार्यकर्ता उनके पैर पखारते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है, जिससे छिंदवाड़ा की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।

वायरल वीडियो 3 जून 2025 का बताया जा रहा है, जब सांसद साहू अपनी 54 किलोमीटर की जनसंपर्क पदयात्रा के दौरान जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के तालखमरा गांव पहुंचे थे। वीडियो में वे कुर्सी पर बैठे हैं और बीजेपी कार्यकर्ता खासकर मंडल अध्यक्ष सोनू यादव उनके पैर पखारते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो अब राजनीतिक बहस और आलोचनाओं का केंद्र बन गया है।

‘जनसेवक नहीं, जनता को गुलाम समझ रहे हैं बीजेपी नेता’

विवादों में BJP सांसद विवेक बंटी साहू, कार्यकर्ताओं से पैर पखारने वाला वीडियो वायरल, मचा बवाल

कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बीजेपी की तीखी आलोचना की। उन्होंने लिखा कि बीजेपी नेताओं में सेवा का नहीं, बल्कि प्रभुता का भाव आ गया है। उनके अनुसार, यह वीडियो दर्शाता है कि बीजेपी अब जनता को सेवक नहीं, गुलाम समझती है।


मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने इसे बीजेपी का ‘घमंड और अहंकार’ करार दिया और कहा कि जनता ने सांसद को सेवा के लिए चुना है, पूजने के लिए नहीं। उन्होंने बीजेपी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।

‘सम्मान की परंपरा, साजिश के तहत फैलाया गया वीडियो’

वीडियो के वायरल होते ही बीजेपी की ओर से सफाई देने की कोशिश की गई। बीजेपी मंडल अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि यह कार्य उन्होंने सम्मान और परंपरा के तहत किया। उनका कहना था कि कोई सांसद पहली बार इतनी लंबी पदयात्रा पर निकला है, और यह उनका निजी निर्णय था, सांसद का आदेश नहीं ।

बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रमेश यादव ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि यह कांग्रेस की साजिश है ताकि छिंदवाड़ा में अपनी खोई हुई जमीन को दोबारा हासिल किया जा सके। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2024 में भी कांग्रेस ने विवेक बंटी साहू के खिलाफ फर्जी ऑडियो वायरल किया था, जिसे बाद में ‘AI जनरेटेड’ बताकर खारिज किया गया।

2 जून को शुरू की थी पदयात्रा

सांसद साहू की यह पदयात्रा 2 जून 2025 से शुरू हुई थी, जिसका उद्देश्य था ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनना और उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देना। बीजेपी का दावा है कि इस अभियान में सांसद ने सैकड़ों गांवों का दौरा किया और स्थानीय जनता से सीधा संवाद किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, पदयात्रा के दौरान विभिन्न जगहों पर सांसद का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जिसमें फूल-मालाएं, आरती और पैर पखारना भी शामिल था।

छिंदवाड़ा की राजनीति

छिंदवाड़ा वर्षों से कमल नाथ और कांग्रेस का गढ़ रहा है। कमल नाथ ने इस सीट से नौ बार और उनकी पत्नी अलका नाथ ने एक बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया है। 2019 में नकुल नाथ ने इस सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2024 में बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने उन्हें 1,13,618 वोटों के भारी अंतर से हराकर एक नया इतिहास रचा।