एमपी के मंत्री और उपमुख्यमंत्री के बाद अब BJP सांसद के बयान से विवाद, आतंकियों को बताया ‘हमारे अपने’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 17, 2025
BJP MP Faggan Singh Kulaste

मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंत्री विजय शाह और MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के एक बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया है।

अपने बयान में कुलस्ते ने पाकिस्तान के आतंकवादियों को ‘हमारे अपने’ कह दिया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।  उनका यह बयान जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे मध्य प्रदेश की छवि खराब करने की साजिश बताया।

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

एमपी के मंत्री और उपमुख्यमंत्री के बाद अब BJP सांसद के बयान से विवाद, आतंकियों को बताया 'हमारे अपने'

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए फग्गन सिंह के बयान की आलोचना की। उन्होंने सवाल उठाया कि बीजेपी के नेता आतंकवादियों के खिलाफ कठोर शब्दों का प्रयोग करने के बजाय उनका सम्मान क्यों कर रहे हैं। पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता कभी सेना का अपमान करते हैं, तो कभी आतंकवादियों के प्रति सम्मान दिखाते हैं। उनके अनुसार, बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है।
एमपी के मंत्री और उपमुख्यमंत्री के बाद अब BJP सांसद के बयान से विवाद, आतंकियों को बताया 'हमारे अपने'

क्या कहा फग्गन सिंह कुलस्ते ने?

फग्गन सिंह कुलस्ते ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा, “हम सेना के काम की सराहना करते हैं, और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पाकिस्तान के ‘हमारे आतंकवादियों’ को मुंह तोड़ जवाब दिया गया है।” यह बयान उन्होंने एक मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिया था, जिसमें उनकी जुबान फिसल गई। इस बयान से उनका इशारा पाकिस्तान के आतंकवादियों की ओर था, जिन्हें ‘हमारे’ आतंकवादी कहकर उन्होंने संबोधित किया। इनका यह अजीबोगरीब बयान शुक्रवार की शाम से इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विजय शाह और जगदीश देवड़ा के विवादित बयान

यह बयान फग्गन सिंह कुलस्ते का पहला विवादास्पद बयान नहीं है। इससे पहले, मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने एक बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकियों की बहन’ बताते हुए कहा था, “जिन्होंने हमारी बहनों का सिंदूर छीना, हमने उनकी बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी कर दी।” इस बयान पर भी जमकर बवाल मचा था। इसके बाद से बीजेपी आलाकमान ने विजय शाह से इस बयान पर स्पष्टीकरण मांगा था।

हाल ही में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बयान भी विवादों का कारण बना। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा था कि पूरा देश, सेना और जवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। इसके बाद से विपक्ष ने उन पर भी हमले शुरू कर दिए हैं।