भाजपा ने घोषित किए 9 और जिला अध्यक्ष, खरगोन से नंदा ब्रह्मामने एवं शिवराज के गढ़ सीहोर से नरेश मेवाड़ा को मिली कमान

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 16, 2025

मध्य प्रदेश बीजेपी ने 9 और जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया है, जिससे अब तक कुल 56 जिलों के अध्यक्षों का चयन हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में नरेश मेवाड़ा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि खरगोन से नंदा ब्रह्मामने को कमान सौंपी गई है। गौरतलब है कि बीजेपी ने अब तक पांच चरणों में जिला अध्यक्षों की घोषणा की है।

भाजपा ने घोषित किए 9 और जिला अध्यक्ष, खरगोन से नंदा ब्रह्मामने एवं शिवराज के गढ़ सीहोर से नरेश मेवाड़ा को मिली कमान

सीहोर में नरेश मेवाड़ा, धार नगर में निलेश भारती, धार ग्रामीण में चंचल पाटीदार ग्वालियर ग्रामीण में प्रेम सिंह राजपूत, सतना में भगवती प्रसाद पांडे, खरगोन में नंदा ब्रह्माणे, पांढुर्णा में संदीप मोहोड, शहडोल में अमिता चपरा और राजगढ़ में ज्ञान सिंह गुर्जर​​​​​ को जिलें की कमान सौंपी गई।