MP Board Result : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के छात्रों के रिजल्ट पर बड़ी अपडेट सामने आई है। छात्रों का इंतजार जल्दी समाप्त हो सकता है। जानकारी के मुताबिक कॉपियों के मूल्यांकन अपने अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। 25 अप्रैल के बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
वहीं अगले महीने के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। फिलहाल इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिजल्ट की तारीख के समय की सही जानकारी एमपी बोर्ड रिजल्ट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ सकेगी। वही रिजल्ट जारी होने के बाद एमपी बोर्ड के छात्र रोल नंबर के साथ ही इसे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर देख सकेंगे।

2024 25 के लिए 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थी जबकि दसवीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस वर्ष दोनों परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं के छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर लाना अनिवार्य है। वही सब्जेक्ट में न्यूनतम पास प्रतिशत में कम अंक आते हैं तो विद्यार्थी को फेल माना जाएगा और उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा से गुजरना होगा।
सभी स्ट्रीम के छात्रों को न्यूनतम 33% अंक जरूरी
12वीं कक्षा में भी पास होने के लिए सभी स्ट्रीम के छात्रों को न्यूनतम 33% अंक जरूरी है। थ्योरी के पेपर 80 अंकों के हैं तो पास होने के लिए 26 अंकों की जरूरत होगी। 12वीं में प्रैक्टिकल वाले विषय में थ्योरी के पेपर यदि 70 अंक के हैं तो 23 नंबर पर पास होगा। 20 नंबर के प्रोजेक्ट में सात अंक और 30 अंक के प्रैक्टिकल परीक्षा में 10 अंक लाने पर छात्रों को सफल माना जाएगा।
ऐसे में छात्रों का इंतजार जल्द समाप्त हो सकता है और एमपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र उसे वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके साथ ही एमपीपीएससी वेबसाइट के अलावा एसएमएस और गूगल प्ले स्टोर मोबाइल एप के जरिए भी छात्र अपने रिजल्ट तक पहुंच सकेंगे।