इंदौर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, फर्जी मार्कशीट बनाकर बेचने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 31, 2023

Indore News: मध्य प्रदेश पिछले लंबे समय से परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ियों को लेकर पहले ही चर्चाओं का विषय बना रहता है। ऐसे में अब इंदौर से भी एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ाया है, जो कि फर्जी मार्कशीट बनाया करता था। इन लोगों ने फर्जी मार्कशीट के धंधे से ही करोड़ों रुपए छाप दिए।

इंदौर विजय नगर पुलिस द्वारा जिस अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा है, वे इंदौर में बैठकर दूसरे राज्यों में भी फर्जीवाड़े का काम किया करते थे यह लोग 10वीं 12वीं के अलावा कॉलेजों की डिग्रियां भी आसानी से लोगों को दे दिया करते थे। किसी भी कक्षा की मार्कशीट बनाना इन लोगों के लिए बाएं हाथ का खेल है।

इंदौर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, फर्जी मार्कशीट बनाकर बेचने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़

पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के अनुसार ज्यादातर युवा मार्कशीट बनवाने का काम करते थे। जिन्हें किसी कंपनी में नौकरी की आवश्यकता होती थी। जहां पर मार्कशीट मांगी जाती थी। यह लोग फर्जी मार्कशीट बनाने में इतने ज्यादा एक्सपर्ट है कि किसी भी विश्वविद्यालय कॉलेज या फिर एक्स वाय जेड जो भी हो सब कुछ बना दिया करते थे।

इस पूरे गिरोह के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस पूरे मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है दोनों ने उनके द्वारा बनाई गई अब तक हजारों फर्जी मार्कशीट के बारे में जानकारी दी है जिसमें आठवीं से लेकर बीएएमएस बीएचएमएस लैब टेक्नीशियन एम फार्मा डी फार्मा सहित और भी कई फर्जी मार्कशीट मौजूद है।

इन लोगों ने फर्जी मार्कशीट से जमकर पैसा कमाया है पुलिस ने आरोपी दिनेश पिता सेवक राम तिरोले और उसका अन्य साथी मनीष राठौर निवासी उज्जैन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों के बैंक खातों की भी जानकारी निकाल रही है। आरोपियों द्वारा मार्कशीट्स को दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान सहित अन्य प्रांतों में भी बेचा जाता था।