बड़ी खबर : भोपाल मंत्रालय में लगी भयानक आग, कर्मचारियों में मची अफरातफरी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 11, 2024

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज एक बार फिर मंत्रालय भवन (वल्लभ भवन) में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना मंगलवार चौथी मंजिल पर हुई। बताया जा रहा है कि एयर कंडीशनर (एसी) में अचानक विस्फोट होने के बाद आग भड़क उठी।

जैसे ही एसी में विस्फोट हुआ, चारों ओर धुंआ फैल गया। इस भयानक घटना से मंत्रालय भवन में मौजूद कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। घबराए हुए कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए तुरंत इमारत से बाहर निकलने लगे।

दमकल विभाग ने पाया काबू

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण एसी में खराबी बताई जा रही है। हालांकि, मंत्रालय प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।