MP में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुना सांसद केपी यादव के भाई अजय पाल ने छोड़ी पार्टी

Deepak Meena
Published:

MP Politics : लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस में हलचल मची हुई है। आए दिन कोई ना कोई नेता पार्टी को छोड़ता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि, विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस में दल बादल की राजनीति देखने को मिल रही है और अब तक की दिग्गज नेता पार्टी को छोड़ चुके हैं।

इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जानकारी के अनुसार, गुना सांसद केपी सिंह के भाई अजय पाल यादव भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सदस्यता दिलवाई। ज्योतिरादित्य सिंधिया अब तक कई नेताओं को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता दिलवा चुके हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को आए दिन कई बड़े झटके लगते हुए नजर आ रहे हैं। चुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी से ही अपने क्षेत्र में सक्रिय हो चुके हैं। बता दें एक साल पहले , दिसम्बर 2022 में अजय पाल यादव ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर , राहुल गांधी के सामने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी।