लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत मांगने वाले रेंजर को किया गिरफ्तार

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: April 4, 2022

रीवा। लोकायुक्त रीवा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत की मांग करने वाले वन परिक्षेत्र जैसे नगर के वन विभाग के कर्मचारी पर कार्रवाई की है. शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार तिवारी की शिकायत पर लोकायुक्त ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया.

बता दें कि कृष्ण कुमार तिवारी अपने परिचित अरविंद सिंह परिहार की ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर ग्राम थे धारा में अपने खेत से घर की छपाई के लिए मिट्टी लेने गया था. इस दौरान वन परिक्षेत्र जयसिंह नगर के कर्मचारियों ने दोनो ट्रैक्टर ट्रॉली को व्यक्त करते हुए यह आरोप लगाया कि रेत लेने के लिए इन ट्रैक्टरों का उपयोग किया जा रहा था. वही इन ट्रैक्टरों को छोड़ने के एवज में वन परिक्षेत्र जैसे नगर के रेंजर महेंद्र यादव ने एक ट्रैक्टर के 50 हजार रुपए मांगे थे.

जब शिकायतकर्ता नहीं पैसे देने से मना कर दिया तो दोनों ट्रैक्टरों के विरुद्ध रेत चोरी का केस बना दिया गया. परेशान शिकायतकर्ता रेंजर के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा कि अब 50-60 हजार नहीं बल्कि 2 लाख रुपए लगेंगे तभी ट्रैक्टर छूटेगा.

मामले की शिकायत शिकायतकर्ता ने उच्च अधिकारियों से की तब जांच करने पर पुलिस अधीक्षक रीवा गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा शिकायत सही पाई गई. इसके बाद लोकायुक्त संभाग रीवा की टीम ने वन परीक्षेत्र जैसे नगर पहुंचकर प्रकरण में कार्रवाई की जिसमें रेंजर महेंद्र यादव को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. उक्त कार्रवाई में निरीक्षक प्रमोद कुमार, निरीक्षक जिया उल हक, निरीक्षक आकांक्षा पांडे और उनकी 15 सदस्य टीम का विशेष योगदान रहा.