लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई, आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को 1 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

Deepak Meena
Published:

Umaria News : मध्यप्रदेश के उमरिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार यानी आज प्रदेश के उमरिया में आबकारी कार्यालय में लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त टीम को खबर मिली थी कि शराब ठेकेदार से नई दुकान खोलने के लिए रिश्वत मांगी गई थी।

इस छापे में लोकायुक्त रीवा ने जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को 1 लाख 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। टीम 10 सदस्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल कार्रवाई चल रही है। अभी तक लोकायुक्त की तरफ से आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया गया है। खबर लिखे जाने तक इतनी सूचना मिल पाई है।