सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते बैंक मैनेजर को रंगे हाथ पकड़ा

Deepak Meena
Published on:

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में स्थित गोरखपुर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर राहुल सिंह राजपूत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की।

सीबीआई एसपी रिजपाल सिंह के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बैंक में केवाईसी लोन के लिए आवेदन किया था। लोन स्वीकृत कर राशि जारी करने के लिए बैंक मैनेजर राहुल सिंह राजपूत ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। दोनों के बीच 8 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने सीबीआई जबलपुर में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

शिकायतकर्ता रिश्वत की रकम 8 हजार रुपये लेकर बैंक मैनेजर के पास पहुंचा था। जैसे ही बैंक मैनेजर ने रिश्वत की रकम अपने पास रखी, सीबीआई की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। सीबीआई की टीम अब आरोपी बैंक मैनेजर के घर और कार्यालय की तलाशी ले रही है। आरोपी बैंक मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।