CM मोहन यादव के रात्रि विश्राम से पहले बड़ा हादसा, सर्किट हाउस में लगी आग

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 23, 2024

बड़वानी : शनिवार दोपहर अचानक बड़वानी के वीआईपी सर्किट हाउस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि गर्मी के कारण तापमान बढ़ने से हुए शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी। इस आगजनी में वीआईपी रूम के दो कमरे बुरी तरह से जल गए।


इतना ही नहीं इस दौरान रूम में मौजूद एलईडी टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जल गए। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं घटी।

बता दें कि, मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार देर शाम बड़वानी पहुंचने वाले हैं। और रात्रि विश्राम इसी वीआईपी सर्किट हाउस में करने वाले थे। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर हड़कंप मच गया है। हालांकि, प्रशासन ने मुख्यमंत्री के रात्रि विश्राम से पहले वीआईपी रूम की मरम्मत का काम शुरू कर दिया।