Bhopal: मोहन यादव ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर युवाओं को किया प्रोत्साहित, बच्चों से किए रोचक सवाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विज्ञान दिवस के अवसर पर युवाओं के नवाचारों को प्रोत्साहित करते हुए वैज्ञानिक सोच और तकनीकी विकास के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने जीवन और विज्ञान के गहरे संबंध को समझाते हुए युवाओं को जिज्ञासु प्रवृत्ति अपनाने और नए प्रयोगों के लिए प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वैज्ञानिक सोच, सुव्यवस्थित कार्यप्रणाली और नवीनतम तकनीकों के प्रभावी उपयोग ने भारत को विश्व के अग्रणी राष्ट्रों में स्थान दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया है। शुक्रवार को विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं के नवाचारों को प्रोत्साहित किया और उनके वैज्ञानिक आविष्कारों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागी बच्चों से गुरुत्वाकर्षण और अन्य वैज्ञानिक अवधारणाओं से जुड़े सवाल पूछे।

सीएम ने विज्ञान और जीवन के आपसी संबंध को स्पष्ट करते हुए कहा कि जीवन की हर क्रिया विज्ञान से जुड़ी हुई है। उन्होंने अर्जुन और कृष्ण के संवाद का उदाहरण देते हुए बताया कि जीवन निरंतर गतिशील है, और जन्म के साथ ही मृत्यु की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने युवाओं को विज्ञान की जिज्ञासु प्रवृत्ति अपनाने और नए प्रयोगों के माध्यम से भविष्य संवारने की प्रेरणा दी।

STEM शिक्षा को नई दिशा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विज्ञान भवन में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्टेम एजुकेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में प्रदर्शित विभिन्न मॉडल और वैज्ञानिक सिद्धांतों को सरल तरीके से समझाने वाले उपकरणों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और उनके नवाचारों तथा मॉडलों पर संवाद किया। उन्होंने टीकमगढ़ से आए प्रगतिशील किसान पूरनलाल कुशवाहा से मुलाकात कर उनके द्वारा सिंचाई के लिए विकसित पवन और जलचालित पंप की कार्यप्रणाली को भी देखा।

शोध और विकास के लिए साइंस टेक्नोलॉजी – वीआईटी बीच MOU

Bhopal: मोहन यादव ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर युवाओं को किया प्रोत्साहित, बच्चों से किए रोचक सवाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फसल बीमा के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम, 13वें मध्यप्रदेश कारीगर विज्ञान सम्मेलन, विज्ञान मंथन यात्रा, उद्यमिता विकास कार्यक्रम, विक्रमोत्सव-2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन, विज्ञान उत्सव तथा पेटेंट और प्रौद्योगिकी आधारित प्रशिक्षण व केंद्र स्थापना से संबंधित पोस्टरों का विमोचन किया।

इस अवसर पर डॉ. यादव की उपस्थिति में मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद एवं वीआईटी भोपाल के बीच अकादमिक व वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी की पत्रिका “रचना” का भी विमोचन किया।

इस अवसर पर डॉ. यादव की उपस्थिति में मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद एवं वीआईटी भोपाल के बीच अकादमिक व वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी की पत्रिका “रचना” का भी विमोचन किया।