मध्यप्रदेश के सलकनपुर देवी धाम में भालू का आतंकी हमला, दो भक्त हुए घायल, जानिए पूरा मामला

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: August 27, 2023

मध्यप्रदेश के सिहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर सलकनपुर देवी धाम मंदिर में भालू ने आतंक मचा रखा हैं। हाल ही में जानकारी सामने आई है कि मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए आए रहे भक्तों पर भालू ने अचानक से हमला कर दिया। जिसकी वजह से वह दोनों घायल हो गए उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिली हैं कि इन्हीं में से एक भक्त की गंभीर हालत में हैं।

जानकारी के मुताबिक, दोनों श्रद्धालु भोपाल के मंडीदीप के रहने वाले हैं। वह तीन दोस्त एक साथ मंदिर में माता के दर्शन के लिए आए थे जिनमें से दो पर भालू ने हमला कर दिया हैं। रविवार के दिन सुबह भालू ने हमला किया। ये हादसा मंदिर मार्ग की सीढ़ियों का है। सीढ़ी मार्ग से गुजरते हुए भक्तों को माता के दर्शन करने के लिए जाना पड़ता हैं। यहां आसपास जंगल का इलाका है।

मध्यप्रदेश के सलकनपुर देवी धाम में भालू का आतंकी हमला, दो भक्त हुए घायल, जानिए पूरा मामला

इस वजह से यहां जानवरों के आने का डर बना रहता हैं। रविवार के दिन भालू ने अचानक आकर श्रद्धालुओं पर हमला किया जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। भक्त शोर मचाने लगे और सभी लोग डर के कारण इधर-उधर जाने लगे। खुद को बचाने के लिए भक्तों ने भालू को पत्थर, लकड़ी कई चीज़ों से मार कर भगाने की कोशिश भी की लेकिन फिर भी वह नहीं भागा। बड़ी मुश्किलों के बाद भालू को भगाया गया।