MP

Balaghat News: नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, दे रहा था वायरल की धमकी ,ग्रामीणों ने की धुनाई

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 31, 2023

बालाघाट के लामता थाना क्षेत्र के गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव में रविवार की रात करीब 9 बजे 23 वर्ष युवक एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बनाने की धमकी दे रहा था। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए गाली गलौज कर रहा था। तभी ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी और घायल अवस्था में पुलिस के हवाले कर दिया।

सबसे पहले पुलिस ने घायल आरोपी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में भर्ती किया। जहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर किया गया, इसके बाद हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोंदिया रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी, पीछा कर परेशान करने के मामले को देखते हुए धारा 376, 506, 354 डी भादवी एवं पास्को एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Balaghat News: नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, दे रहा था वायरल की धमकी ,ग्रामीणों ने की धुनाई

जब मामले के बारे में पीड़िता से पूछा गया तो उसने विस्तार में बताया कि आरोपी लालबर्रा थाना क्षेत्र का है। जो रविवार की रात में घर घुसकर पहले विवाद किया। उसके बाद दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसकी चाची के मोबाइल में भेज दिया। इतना ही नहीं जोर-जोर से गाली गलौच कर अन्य जगह वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। तभी ग्रामीणों ने उसे पड़कर जमकर पिटाई कर दी और मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।