बदरवास की मोदी जैकेट की देशभर में धूम, कारोबार 100 करोड़ के पार!

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 1, 2024

MP News : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में बनी मोदी जैकेट पूरे देश में धूम मचा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहनी जाने वाली इस जैकेट की मांग देशभर में लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण बदरवास का जैकेट कारोबार 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।

बता दें कि, बदरवास की मोदी जैकेट अपनी विशेषताओं के कारण देशभर में लोकप्रिय हो रही है। इस जैकेट की बढ़ती मांग ने बदरवास के जैकेट कारोबार को 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने में मदद की है। यह कारोबार बदरवास के कारीगरों के लिए रोजगार का मुख्य साधन बन गया है।

बदरवास की मोदी जैकेट की विशेषताएं:

हल्के वजन का और गर्म
पानी और हवा से बचाने वाला
विभिन्न रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध
सस्ती कीमत

बदरवास में जैकेट बनाने का काम:

बदरवास में करीब 1000 कारीगर मोदी जैकेट बनाते हैं।
यह काम पूरी तरह से हाथ से किया जाता है।
एक जैकेट बनाने में करीब 2-3 घंटे लगते हैं।

बदरवास की मोदी जैकेट का कारोबार:

बदरवास से हर साल करीब 1 लाख मोदी जैकेट बेची जाती हैं।
यह जैकेट देशभर के विभिन्न राज्यों में भेजी जाती हैं।
बदरवास की मोदी जैकेट का कारोबार 100 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

बदरवास के कारीगरों के लिए रोजगार का साधन:

मोदी जैकेट बनाने का काम बदरवास के कारीगरों के लिए रोजगार का मुख्य साधन बन गया है। इस काम से करीब 5000 लोगों को रोजगार मिल रहा है।