पिछड़ा वर्ग संयुक्त संगठन मोर्चा ने कमलनाथ से विधानसभा चुनाव में OBC के लिए 115 सीटो की मांग की

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 23, 2023

भोपाल – कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में जातिगत जनगणना की वकालत की हैतथा कहा की प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की आबादी 55% से ऊपर है। भाजपा जातिगत जनगणना इसीलिए नहीं करा रही, क्योंकि यह पोल खुल जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी, ताकि जानकारी मिल सके… चाहे वे ब्राह्मण हों, राजपूत हों, लोधी हों, कुर्मी हों… सभी को पता चले कि हमारे समाज के गरीब लोगों को कौन सी परेशानी है।’

भोपाल के रविंद्र भवन में रविवार को हुए सम्मेलन में दिग्विजय सिंह भी आने वाले थे मगर शामिल नहीं हो सके। आयोजकों ने बताया कि उनकी आंखों में संक्रमण है। अपाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष भुवनेश पटेल ने दिग्विजय की ओर से भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया- ‘मैं कल भी OBC के साथ था, आज भी हूं और आगे भी रहूंगा। राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा- यदि OBC कमजोर होगा तो देश कमजोर होगा। वहीं, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा- 2004 में जब BJP की सरकार आई, तब OBC आरक्षण को लेकर विवाद शुरू हुआ। अपाक्स के तत्वावधान में हुए सम्मेलन में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा, पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद, ओबीसी महासभा, ओबीसी फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लासेस फेडरेशन, पिछड़ा वर्ग अधिकारी-कर्मचारी संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

अपाक्स के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश पटेल ने ओबीसी के आरक्षण को संविधान की 9 वी अनुसूची में डालने की मांग की.
सम्मेलन में OBC संगठनों ने कमलनाथ को ज्ञापन देकर विधानसभा चुनाव के लिए 115 सीटों पर टिकट देने की मांग रखी। बताया गया कि अब 10 सितंबर को भोपाल में OBC महापंचायत होगी। इस अवसर पर ओबीसी महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष विजय कुमार , ललित गौर एवं पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक दादा बहादुर सिंह लोधी भी थे. यह जानकारी पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा के इंदौर संयोजक  नीरज राठौर ने मीडिया को दी.