चौथी लिस्ट आते ही भाजपा में बगावत, महापौर प्रत्याशी समेत कई कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: October 10, 2023

Mp Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख और परिणाम घोषणा की डेट का ऐलान हो गया है, और इसके साथ ही बीजेपी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। इस बीच, कटनी जिले की भाजपा महापौर प्रत्याशी ज्योति विनय दीक्षित ने देर शाम मुड़वारा विधानसभा में विधायक संदीप जायसवाल को दोबारा टिकट दिए जाने के कारण अपने समर्थकों सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

ज्योति विनय दीक्षित के आरोप

चौथी लिस्ट आते ही भाजपा में बगावत, महापौर प्रत्याशी समेत कई कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

ज्योति विनय दीक्षित ने अपने महापौर चुनाव के दौरान विधायक संदीप जयसवाल पर ही आरोप जड़ दिए। उन्होंने कहा कि विधायक संदीप जायसवाल ने महापौर चुनाव के दौरान उन्हें हराने के लिए पूरे प्रयास किए।

निर्दलीय प्रत्याशी की संभावना

हालांकि अभी तक ज्योति विनय दीक्षित ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद निर्दलीय लड़ने के विषय में कुछ स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं, लेकिन यह बात साफ कर दी है कि यदि जनता आदेश करेंगी तो वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी विधानसभा में उतर सकते हैं।