MP के इन दो शहरों के बीच बनेंगी सड़क, 405 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 2, 2025
MP News

MP News : नर्मदापुरम और हरदा के बीच 10 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है, जो क्षेत्र में आवागमन को और भी सुगम बनाएगी। इस परियोजना का कुल बजट 405 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है। विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि सड़क निर्माण से न सिर्फ यात्रियों के लिए समय की बचत होगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। यह परियोजना क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।

विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने बताया कि उनके क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए तीन महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम चल रहा है। इसके अलावा, किसानों को निरंतर और पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नए विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण किया गया है। इन योजनाओं से किसानों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनकी कृषि कार्यों में मदद मिलेगी।

क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार

प्रेमशंकर वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए डोलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन किया गया है। इसके अलावा, नए उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का भी निर्माण किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी क्षेत्रवासियों को बेहतरीन अवसर देने के लिए पीएम श्री महाविद्यालय और पीएम श्री स्कूलों की स्थापना की गई है। साथ ही, नए विद्यालयों के निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है, जिससे शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा।

सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क और पुल निर्माण कार्य

सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में भी सड़क निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। विधायक विजयपाल सिंह ने लोक निर्माण विभाग की 108वीं वित्तीय व समिति बैठक में कई महत्वपूर्ण सड़क निर्माण परियोजनाओं की स्वीकृति प्राप्त की। इनमें सोहागपुर से निभौरा, पंचवटी, रैनीपानी, पाठई, उरदौन, मगरिया, कामठी-घोघरी और घोघरी से सारंगपुर मार्ग शामिल हैं, जिसकी कुल लंबाई 24.30 किमी है और कुल लागत 33 करोड़ 14 लाख 91 हजार रुपए है।

पुल निर्माण की योजनाएं

सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में बाबई-नसीराबाद मार्ग पर बाकुड़ नदी पर एक नया पुल बनाने की स्वीकृति भी मिली है। इस पुल की लागत 6 करोड़ 6 लाख 82 हजार रुपए है। इसके अलावा, सूकरी से मनकवाडा मार्ग के निर्माण की स्वीकृति भी मिली है, जिसकी लंबाई एक किमी है और कुल लागत 3 करोड़ 5 लाख रुपए है।