परिवार सहित नलखेड़ा के मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे अनिल अंबानी, किया विशेष हवन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 7, 2023

MP News : जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ शनिवार को मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध नलखेड़ा मां बगलामुखी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ विशेष हवन और पूजा की। बता दें कि, अनिल अंबानी उद्योगपति होने के साथ काफी ज्यादा धार्मिक प्रवृत्ति है।

अनिल अंबानी पहले भी बाबा महाकाल की नगरी आ चुके हैं। अंबानी परिवार कर के माध्यम से बगलामुखी मंदिर पहुंचे इस दौरान उन्होंने मंदिर में तकरीबन 2 घंटे बिताए और विशेष हवन और पूजा की इस दौरान पूरा परिवार धार्मिक वेशभूषा में नजर आए कि परिवार के लोग हवन कर रहे हैं।

अनिल अंबानी और टीना अंबानी की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के कई लोग बड़ी संख्या में उनको देखने के लिए मंदिर पहुंच गए भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली। बता दें कि, इस दौरान क्षेत्र के विधायक राणा विक्रमसिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान राणा द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में अंबानी को मां बगलामुखी की तस्वीर भी भेंट की गई।