चुनावी माहौल के बीच आचार्य विभव सागर महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे कमलनाथ

Deepak Meena
Published:

MP Election : आगामी 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग होना है, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा दिन रात मेहनत की जा रही है। राजनीतिक दलों के नेता जनता के बीच में जाकर प्रचार-प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं।

लेकिन इस बीच भगवान और गुरुओं के दरबार में भी नेताओं को नतमस्तक होते हुए देखा जा रहा है। बता दें कि, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को आचार्य विभव सागर महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंचे। उन्होंने महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीर पाटनी भी साथ थे।

गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशियों की पूछी जारी कर दी गई है, जिसमें कई दिग्गज उम्मीदवारों को कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतर गया है, लेकिन कई सीटों पर विवाद हो रहा है, जिसको लेकर कांग्रेस ने पुनर्विचार करते हुए 4 सीटों पर प्रत्याशियों को बदला है।