ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन, राज्यपाल के आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए मांगी गई 4.94 करोड़ रुपए की राशि

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसको देखते हुए भाजपा सहित सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभी राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए हैं। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान करके सभी दलों को साधने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।

इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा या कांग्रेस ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी भी मैदान में आ गई है। अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भोपाल से अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया था और मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में बीजेपी एससी-एसटी वर्ग को साधने के लिए पूरी ताकत के साथ लगी हुई है।

Als0 Read – खतरनाक हो रही कोरोना की रफ्तार! पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने नए केस, पढ़िए ताजा अपडेट

ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन, राज्यपाल के आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए मांगी गई 4.94 करोड़ रुपए की राशि

इसी के मध्यनजर आगामी चुनाव से पहले शिवराज सरकार ग्वालियर में 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगू भाई पटेल होंगे। कार्यक्रम के लिए परिवहन आयुक्त ने अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को अनुमानित किराए का 80% यानी 4.94 करोड़ रुपए आवंटित करने पत्र लिखा है।

ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन, राज्यपाल के आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए मांगी गई 4.94 करोड़ रुपए की राशि

अनुमान लगाया जा रहा है कि, भाजपा के इस कार्यक्रम में 6 करोड़ 20 लाख रुपए का खर्च आएगा। सरकार 25 हजार बसें किराए पर लेंगी। बसों की व्यवस्था करने के लिए 80% यानी 4.94 करोड़ रुपए आवंटित करने पत्र लिखा गया है। बीजेपी सरकार इस बार अंबेडकर जयंती पर अजा वर्ग लिए नई योजना का ऐलान कर सकती है।