अलर्ट: भोपाल में बढ़ रहा डेंगू मरीजों का चिंताजनक आंकड़ा, इन इलाकों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: September 21, 2023

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हाल की भारी बारिश के साथ ही, डेंगू का प्रकोप भी बढ़ रहा है, जिसके चलते भोपाल में डेंगू अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल के 9 इलाकों में डेंगू के अलर्ट जारी हो चुका है, जहां 50 से अधिक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं।

सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके

डेंगू के मरीजों की सबसे अधिक संख्या ईदगाह हिल्स इलाके में है। रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल में संक्रमितों की संख्या 262 है। इसके अलावा, ग्वालियर जिले में भी डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं, जहां 40 सैंपलों में 15 मरीजों की पुष्टि हुई है।

विशेष जोन्स में अलर्ट

भोपाल के विवेक विहार और माधव नगर से भी डेंगू के मरीजों की ज्यादा रिपोर्ट हो रही है, जिससे यह इलाका डेंगू जोन घोषित हो गया है। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या अब 192 हो गई है।