Baba Mahakal Bhasmarti: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Akshar Patel) सोमवार को अपनी नई नवेली दुल्हनिया मेहा पटेल (Meha Patel) के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन नगरी पहुंचे। जहां वे सुबह होने वाली भस्मारती में शामिल हुए दोनों पति पत्नी ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ने कुछ महीने पहले ही शादी की है।
ऐसे में दोनों बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उनके दरबार में पहुंचे इस दौरान अक्षर पटेल और उनकी पत्नी ने गर्वगृह में बाबा की पूजा अर्चना की अभिषेक किया इस दौरान अक्षर पटेल ने इस बात की जानकारी साझा की है कि उनका सपना था। बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होने का और आज वह पूरा हो चुका है।
![बाबा महाकाल के दरबार में पत्नी संग पहुंचे Akshar Patel, भस्मारती में हुए शामिल 4 Akshar Patel in mahakal mandir](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-27-at-2.55.49-PM.jpeg)
भस्मारती में शामिल होने के बाद वह काफी ज्यादा खुश है शादी के बाद उन्हें बाबा का आशीर्वाद मिला है उन्होंने कहा कि वे बहुत बड़े बाबा महाकाल के भक्त हैं हमेशा उनकी पूजा-अर्चना भी करते हैं। लेकिन पिछले 5 सालों से लगातार भस्म आरती में शामिल होने का सोच रहे थे जो कि अब उनका सपना पूरा हो चुका है।
जानकारी के लिए बता दें कि अक्षर पटेल से पहले 23 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधे भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल भी रविवार के दिन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भी बाबा की आराधना की और भस्मारती में शामिल हुए थे।
Also Read: हल्दी सेरेमनी में जमकर थिरके Shardul Thakur, मंगेतर संग जल्द लेंगे सात फेरे, देखें वायरल वीडियो