हल्दी सेरेमनी में जमकर थिरके Shardul Thakur, मंगेतर संग जल्द लेंगे सात फेरे, देखें वायरल वीडियो

Simran Vaidya
Updated on:
shardul thakur AND Mittali Parulkar

भारतीय टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्जुल ठाकुर (Shardul Thakur) आज घोड़ी चढ़ने वाले हैं। कल 26 फरवरी को उनकी हल्दी सेरेमनी पूरी हुई। हल्दी सेरेमनी की कुछ खास वीडियोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन वीडियोज में शार्दुल जमकर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। उनकी खुशी छिपाए नहीं छिप रही हैं। उनके दोस्त भी उनके साथ जमकर थिरकते हुए दिखाई दे रहें हैं।

झिंगाट पर डांस

Also Read – बुरे वक्त पर छलका Virat Kohli का दर्द, कहा-दुनिया ने की आलोचना, जब ‘Dhoni’ ने बढ़ाया मदद का हाथ

सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें सैराट फिल्म के झिंगाट गाने पर वो डांस करते दिखाई दे रहे हैं। शार्दुल पर हल्दी काफी जंच भी रही है। वो अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के बीच में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। मिताली शार्दुल की बचपन की मित्र हैं और पेशे से एक बिजनेस वुमेन हैं। मिताली ने हाल ही में एपने एक प्रेस वार्ता के बीच शादी की तारीख का खुलासा किया था।

Shardul Thakur Wedding: शार्दुल ठाकुर चढ़ेंगे घोड़ी, हल्दी सेरेमनी में जमकर नाचे लॉर्ड- Video

मराठी रिवाज से शादी

Shardul Thakur Wedding: शार्दुल ठाकुर जल्द मिताली के साथ लेंगे सात फेरे, हल्दी सेरेमनी में जमकर नाचे लॉर्ड- Video

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शार्दुल की शादी मराठी रीति रिवाजों के अनुसार होगी। मिताली ने स्वयं से शादी का सारा अरेंजमेंट किया है। 2021 में दोनों ने इंगेजमेंट की थी लेकिन कोरोना की वजह से दोनों ने शादी नहीं की। गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान कैंसिल होने के बाद अब मुंबई में दोनों सात फेरे लेने वाले हैं। शादी के बाद मुंबई में ही रिसेप्शन रखा जाएगा।

कंपनी की फाउंडर

Shardul Thakur Engagement: Meet Mittali Parulkar - Entrepreneur Who Made Lord Go Down On His Knees

Also Read – सेब खाते हुए नजर आ रही ये नन्हीं सी नटखट बच्ची बनी बॉलीवुड की नंबर 1 एक्ट्रेस, भाई भी है सुपरस्टार

मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) एक बिजनेस वुमेन हैं जिन्होंने द बेक्स नाम की कंपनी की स्थापना की है। इस कंपनी में वो बेकरी आइटम्स बेचती हैं। वर्ष 2020 में मिताली ने ऑल द जैज -लग्जरी बेकर्स कंपनी भी ओपन की। शार्दुल के साथ शादी का ये डिसीजन उनकी जिंदगी बदलने वाला है। सगाई के दो वर्ष बाद काफी हर्षोउल्लास के साथ इन दोनों कपल की शादी होने जा रही है। शार्दुल के फैंस भी शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।