जन्मदिन पर आकाश विजयवर्गीय सरकारी स्कूलों को देंगे बड़ी सौगात, भेंट करेंगे 1 करोड रुपए के फर्नीचर

Deepak Meena
Published:

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और विधानसभा तीन से विधायक आकाश विजयवर्गीय बीजेपी के चर्चित नेताओं में से एक हैं। बता दें कि, उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि उनके जन्मदिन के अवसर पर पिछले दो दिनों से उनके निवास पर आयोजन हो रहे हैं।

वहीं बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके निवास पहुंच रहे हैं। आकाश विजयवर्गीय भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी के बेटे हैं और एक अच्छे नेता। ऐसे में उन्होंने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में 72 स्कूलों और आंगनबाड़ी में एक करोड़ से ज्यादा कीमत के फर्नीचर की सौगात देंगे।

बताया जा रहा है कि इसको लेकर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इस विषय को लेकर आज ब्रिलिएंट कन्वेंशन में 72 स्कूल से जुड़े संचालकों को आमंत्रित किया है। आकाश विजयवर्गीय राजनीति के अलावा अपने व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में रात से ही उन्हें बधाई देने वालों का जमावड़ा उनके घर पहुंच रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार अपने जन्मदिन के अवसर पर आकाश विजयवर्गीय 72 स्कूलों पढ़ाई करने वाले बच्चों को सौगात देंगे। जिसको लेकर वह खुद दोपहर में बिलियन कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। जहां स्कूलों के संचालको को भी आमंत्रित किया गया है। बता दें कि एक करोड़ की राशि से अधिक कीमत के टेबल कुर्सी फर्नीचर और अन्य सामग्री स्कूलों को दी जाएगी। जिस स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों को पढ़ाई में सहारा मिलेगा।