भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार गंभीर मरीजों को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रही है। बता दें कि, यह सेवा राज्य के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी। स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जानकारी दी है कि एयर एंबुलेंस सेवा के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।
दरअसल, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह सेवा राज्य के आदिवासी इलाकों से शुरू होगी। यदि पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है, तो सेवा का विस्तार राज्य के अन्य हिस्सों में भी किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नीमच दौरे के दौरान एयर एंबुलेंस शुरू करने की घोषणा की थी।
एयर एंबुलेंस सेवा के लाभ:
गंभीर मरीजों को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सेवा
राज्य के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं तक बेहतर पहुंच
मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में मदद
मृत्यु दर में कमी