5 साल में मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को डबल करने का लक्ष्य’, विकास पर बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 27, 2024

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बताए गए अलग-अलग बिन्दुओं पर ध्यान केंद्रित कर राज्य सरकार उन्हें पूरा करने का प्रयास कर रही है। इसमें मध्यप्रदेश में ख़ासकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तलाशने पर जोर दिया जा रहा है। सभी प्रकार के उद्योग गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के हित में स्थापित करने और रोजगार दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


उनकी क्षमता के अनुसार लोगों को रोजगार दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश में व्यापार और व्यवसाय के लिए अनुकूल अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था आने वाले 5 साल में दोगुनी करने का लक्ष्य है, जिसे हम तीन साल में ही पूरा करने का प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पर आगे कहा की प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए टैक्स और जीएसटी का संग्रहण बढ़ाने का कार्य चल रहा है। सभी संभागों में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए लगातार रीजनल कॉन्क्लेव और देश के महानगरों में रोड-शो किए जा रहे हैं। इनका प्रदेश में बड़े पैमाने पर असर दिख रहा है।