MP News: कमलनाथ के बाद भोपाल में लगे शिवराज सरकार के खिलाफ 50 प्रतिशत कमीशन वाले पोस्टर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 26, 2023

MP Politics: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी घमासान के बीच पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है, जहां पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करप्शन नाथ लिखते हुए पोस्टर लगाए गए थे। हालांकि इन पोस्टर को किन लोगों द्वारा चिपकाया गया था। इसकी जानकारी तो अभी तक नहीं मिल पाई है।

लेकिन इसके बाद अब मध्य प्रदेश की राजनीति काफी ज्यादा गर्म हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर से शुरू हुआ पोस्टर वॉर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। अब कांग्रेस ने भी खुलकर पोस्टर वॉर करना चालू कर दिया है। बता दें कि भोपाल में आज कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस प्रवक्ता के नाम के साथ पोस्टर लगाया गया जिसमें युवा कोर्ट के साथ शिवराज सरकार को 50% कमीशन वाली सरकार तक बताया गया है।

Also Read: PM Kisan की 14वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2000

इस पोस्टर की तस्वीरें आप काफी ज्यादा वायरल हो रही है और एक बार फिर मध्यप्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने इस पोस्टर के साथ शिवराज सरकार के बारे में काफी कुछ लिखा है इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि उन्होंने पूरे सरकार के बारे में जानकारी शेयर की है इस पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहां है कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार में मंत्रालय को दलाली काटता बना दिया था। इतना ही नहीं उमंग सिंघार ने तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सबसे बड़ा माफिया तक बता दिया है