चिंतन -मनन के बाद आज भोपाल लौटेंगे सीएम शिवराज, उत्तर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार का करेंगे आगाज

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: October 11, 2023

Mp Election 2023: विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड में चिंतन के लिए एकांतवास में गए थे। वे आज भोपाल लौटेंगे। वहीं कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। इस सीट पर कांग्रेस का मजबूत दबदबा रहा है, और इस चुनाव के बारे में तीव्र मुकाबला देखने के आसार हैं।

बता दे कि, आचार संहिता के पालन के बाद, शिवराज सिंह चौहान की ये पहली जनसभा होगी, जिसमें वे अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। उत्तराखंड से लौटने के बाद, वे भोपाल के उत्तर विधानसभा सीट पर अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे।

चिंतन -मनन के बाद आज भोपाल लौटेंगे सीएम शिवराज, उत्तर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार का करेंगे आगाज

भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है, और यहां पर कांग्रेस ने 1998 से लगातार विधानसभा चुनाव जीत रही है। बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व महापौर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस के नेता आरिफ अकील इस सीट से पांच विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।

इस चुनाव के लिए भी, भोपाल की उत्तर सीट पर मजबूत मुकाबला देखने के आसार हैं, और यह राज्य के राजनीतिक माहौल को गर्माने के बड़े मौके में से एक है।