PM के भोपाल आगमन से पहले मुस्तैद प्रशासन, CM मोहन यादव ने संभाली कमान

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: May 29, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर समत्व भवन स्थित अपने निवास पर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने शनिवार को जंबूरी मैदान में होने वाले महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को ऐतिहासिक और प्रेरणास्पद रूप देने का आह्वान किया। बैठक के दौरान उन्होंने प्रस्तुति के जरिए अब तक किए गए इंतजामों की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पूर्वाह्न 11 बजे इस महासम्मेलन में शामिल होंगे। यह आयोजन लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है, ताकि उनके सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान की गूंज राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे।

30 मई को आयोजन स्थल का सीएम करेंगे दौरा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का संपूर्ण जीवन नारी सम्मान, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को समर्पित रहा। वे केवल एक आदर्श शासक ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायी मां, बहू और पत्नी के रूप में भी समाज को नई दिशा देने वाली थीं। उनके कार्यों से महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव की राह खुली और आज भी वे हमारी सांस्कृतिक चेतना की सशक्त प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 30 मई को जंबूरी मैदान का दौरा कर महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन की तैयारियों का प्रत्यक्ष अवलोकन करेंगे।