CM शिवराज के रोड शो में हादसा! करतब दिखा रहे कलाकर की मौत, जानें पूरा मामला

Deepak Meena
Published:

MP News: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, जिसकी अभी तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ है। लेकिन इससे पहले ही मध्यप्रदेश की बड़ी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई है, जहां एक और बीजेपी द्वारा विकास पर्व के चलते सीएम शिवराज प्रदेश की जनता से रूबरू होते हुए नजर आ रहे हैं।

आए दिन प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में सीएम के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। वे आए दिन प्रदेश की जनता के बीच जाकर कई बड़े ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं सीएम शिवराज का भव्य रूप में स्वागत भी हो रहा है। बता दें कि, पार्टी कार्यकर्ता कम का स्वागत में थोड़ी भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

आगामी चुनाव को देखते हुए जमकर तैयारी चल रही है। ऐसे में सीएम के रोड शो के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें करतब दिखाने वाले शख्स की मौत हो गई। बता दें कि हाल ही में सीएम शिवराज शनिवार को छतरपुर जिले के 9 गांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो था इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया था।

बता दें कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान के भाव स्वागत के लिए भाजपा नेता मानसिक चौरसिया द्वारा बाहर से कलाकार भी बुलवाए गए थे, जो मंच पर खड़े रहकर करतब करते हुए नजर आ रहे थे। इनमें ही उन्होंने एक कलाकार कबीर सिंह को भी बुलाया था जो की कानपुर से आए थे, जो अपने मुंह में पेट्रोल डालकर आंख के बड़े-बड़े गुब्बारे हवा में छोड़ते हुए नजर आ रहे थे।

इस दौरान ही इस कलाकार के साथ बड़ा हादसा हो गया और पेट्रोल पेट में चले जाने के कारण कलाकार की अचानक तबियत खराब भी आनन-फानन में कलाकार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बता दें कि आप कलाकार के परिवार वाले कई तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। परिवार वालों का कहना है कि कबीर की जान चली गई। लेकिन अभी तक कोई भी उन्हें देखने नहीं आया ऐसे में वे अब पुलिस में इसकी शिकायत करेंगे।