राज्यभर के लाखों छात्रों के लिए 1 अक्टूबर से आधार अपडेट का विशेष अभियान शुरू होने जा रहा है। इस दौरान 5 और 15 वर्ष पूरे कर चुके विद्यार्थियों के बायोमेट्रिक विवरण को सुधारा जाएगा। आंकड़ों के मुताबिक करीब 26 लाख छात्रों का अपडेट अब तक अधूरा है।
अभियान का दूसरा चरण शुरू
आधार अब विद्यालय के द्वार’ अभियान का यह दूसरा चरण है। इसमें पहले उन स्कूलों पर ध्यान दिया जा रहा है जहाँ अधिकतर छात्रों का बायोमेट्रिक अपडेट बाकी है। साथ ही कुछ ऐसे विद्यालय भी चुने गए हैं जो आसपास के अन्य संस्थानों के लिए केंद्र बन सकते हैं।
अभियान से छात्रवृत्ति और प्रवेश जैसी सुविधाओं से जुड़ेंगे छात्र
आधार समय पर अपडेट न होने की वजह से इन छात्रों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस विशेष अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, विद्यालय में प्रवेश, प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) जैसी अहम योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
नई सुविधा से आसान होगी आधार अपडेट निगरानी
अभियान को सफल और प्रभावी बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने UIDAI के सहयोग से यू-डाइस पोर्टल पर नई सुविधा विकसित की है, जिसके माध्यम से विद्यालय अपने विद्यार्थियों के आधार अपडेट की स्थिति पर आसानी से नज़र रख सकेंगे। राज्य स्तर पर जिला और ब्लॉक अधिकारियों, स्कूल प्राचार्यों तथा तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है, ताकि अभियान के दौरान उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का सुचारू रूप से समाधान किया जा सके। साथ ही, स्कूलों से अनुरोध किया गया है कि वे विद्यार्थियों और अभिभावकों को समय पर सूचित करें, ताकि सभी छात्र निर्धारित समय सीमा में आधार अपडेट करवा सकें और किसी भी शासकीय योजना के लाभ से वंचित न रहें।