भोपाल के भदभदा चौराहे पर CNG गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची

bhawna_ghamasan
Updated:

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी भोपाल से सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के भदभदा चौराहो पर सीएनजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। खबर मिलने के बाद मौके पर फौरन प्रशासन और दमकल की टीम पहुंच गई है।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में गैस सिलेंडर फटने की वजह से गैस लिकीज हो रही थी। जिसके बाद फौरन पानी डाला गया। हादसे में किसी को कोई चोट की कोई खबर सामने नहीं आई है। हादसा किस वजह से हुआ है इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

 

लेकिन दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और जो सिलेंडर फटे हैं उनमें से होने वाले गैस पर पानी छोड़कर कंट्रोल किया जा रहा है। रात में हुए हादसे की वजह से प्रशासन को भी ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और फौरन मौके पर पहुंचकर दमकल की गाड़ियों ने स्थिति पर काबू पाना शुरू कर दिया है।