भाई के साथ ड्राइविंग सीखने गए शिक्षक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 17, 2024

खातेगांव : देवास के खातेगांव में बुधवार एक दिल दहला देने वाली घटना में, निजी स्कूल के 28 वर्षीय शिक्षक अमित यादव की कार सीखने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। यह हादसा खातेगांव नगर के समीप बायपास रोड पर हुआ।

बताया जा रहा है कि, कुछ दिन पहले ही अमित यादव ने नई कार खरीदी थी। वहीं कार चलाना सीखने के लिए वे अपने भाई के साथ नगर से बाहर गए थे। बायपास रोड पर कार चलाते समय अमित पीछे वाली सीट पर बैठे थे।

बता दें कि, जैसे ही वे कार से उतरे, उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे से अमित यादव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिछले एक महीने में जिले में आकाशीय बिजली गिरने की यह छठी घटना है।

गौरतलब है कि, इससे पहले, सोनकच्छ में मंदिर में बिजली गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी, और चापड़ा क्षेत्र में खेत पर काम कर रहे एक दंपती की भी बिजली गिरने से मौत हो गई थी।