भोपाल के यूनियन कार्बाइड कारखाने में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी, 1984 में इसी फैक्ट्री ने ली थी हजारों जान

भोपाल : 3 दशक पहले भयानक गैस त्रासदी का दंश झेल चुके भोपाल शहर को आज फिर एक बार डर का सामना करना पड़ा। 3 दिसंबर 1984 को हुए गैस कांड के कुख्यात यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में आज शाम 5 बजे के करीब भीषण आग लग गई। इस हादसे के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है। वहीं आग लगने की सुचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाया जा रहा है। बता दें कि, आग लगने से आसपास के क्षेत्र में धुंआ फैल गया है, जिससे लोगों को आँखों में जलन सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

कलेक्टर, पुलिस अधिकारी और नगर निगम कमिश्नर घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि, यह वही यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री है, जहां से 1984 में जहरीली गैस का रिसाव हुआ था। इस हादसे में हजारों लोगों की जान चली गई थी।

भोपाल के यूनियन कार्बाइड कारखाने में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी, 1984 में इसी फैक्ट्री ने ली थी हजारों जान

यह दुनिया की सबसे भयानक औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक बन गया था। फैक्ट्री में आग लगने की घटना ने एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।