वोटिंग के चंद घंटे पहले मध्यप्रदेश में हो गया ‘बड़ा खेला’, इस उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, इस पार्टी को दे दिया समर्थन

Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 7 में को होना है, लेकिन इससे पहले प्रदेश में दल बदल की राजनीति भी जमकर देखने को मिल रही है। आए दिन कोई ना कोई नेता पार्टी को छोड़कर विपक्ष का दामन जनता हुआ नजर आ रहा है।

बता दें कि, कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक कई बड़े झटके लग चुके हैं और लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को आए दिन बड़े झटके लग रहे हैं, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आ रही है, जहां लोकसभा सीट पर चुनाव होने के कुछ घंटे पहले ही बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।

दरअसल, निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह पाल ने चुनावी मैदान को छोड़ दिया है और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण पाठक को अपना समर्थन दे दिया है। वोटिंग से पहले ग्वालियर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह पाल ने चुनावी मैदान छोड़ दिया है। उन्होंने कांग्रेस के ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पाठक को अपना समर्थन दिया है। यह खबर कांग्रेस पार्टी के लिए कुछ हद तक सुकून देने वाली है।

वोटिंग के चंद घंटे पहले मध्यप्रदेश में हो गया ‘बड़ा खेला’, इस उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, इस पार्टी को दे दिया समर्थन

समर्थन देने के साथ ही महेंद्र प्रताप सिंह पाल ने कांग्रेस भी ज्वाइन कर ली है। वहीं कांग्रेस में शामिल होने के बाद महेंद्र प्रताप सिंह पाल ने कहा कि पाल समाज पर कुशवाहा समाज द्वारा किए जा रहे अत्याचारों से तंग आकर मैंने यह निर्णय लिया है।