सवालों के घेरे एमपी सीएम की सुरक्षा, डॉ मोहन यादव के काफिले में अचानक जा घुसी कार

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: March 21, 2025

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। गुरुवार को डिंडौरी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले में एक कार घुस गई। यह घटना उस समय हुई जब बीजेपी जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने जबरन अपनी गाड़ी काफिले में शामिल करने की कोशिश की।

सुरक्षा में तैनात एक आरक्षक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर नेताम ने विरोध किया और विवाद करने लगे। आरक्षक की शिकायत के आधार पर, नेताम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

भाजपा नेता और पुलिसकर्मी में तकरार

आरक्षक हेमंत मरावी के अनुसार, पलकी रोड घाट पर बीजेपी जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम की गाड़ी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले में घुसने का प्रयास करने लगी। ड्यूटी पर तैनात होने के कारण उन्होंने तुरंत वाहन को रोक दिया। इस पर बीजेपी जिलाध्यक्ष नाराज हो गए और वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। यह घटना दोपहर करीब 3:30 बजे हुई।

इस मामले में आरक्षक हेमंत मरावी की शिकायत के आधार पर शाहपुर थाने में बीजेपी जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया आरोपों से इनकार

उधर, बीजेपी जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने किसी भी तरह की घटना या विवाद से साफ इनकार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे पार्टी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को इस मामले की पूरी जानकारी देंगे।

गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव डिंडोरी दौरे पर थे। उन्होंने बालपुर में वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।