मध्यप्रदेश में हुई 66 नए रसोई केंद्र की शुरुआत, 5 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 2, 2023

MP News : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आए दिन प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कई बड़े ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं आए दिन वे कई योजनाओं को भी शुरू कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने एक और नई योजना की शुरुआत की है, जिसके बाद अब लोगों को ₹5 में भरपेट खाना मिलने वाला है।


दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में 66 नए केंद्रों की शुरुआत की है, जहां 5 रुपए में थाली भरकर खाना मिलना शुरू हो गया है। बता दें कि, 66 नए केन्द्र की शुरुआत के बाद अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्र हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को कुशाभाई ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया।

इतना ही नहीं इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में आवासहीनों को पट्टे भी वितरित किए। जिसका लाभ 38 हजार से अधिक आवासहीनों को दिया गया है। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय को लेकर काफी कुछ कहा इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान लाडली बहन योजना के बारे में भी जानकारी साझा करते हुए काफी कुछ जानकारी दी है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह से उनकी सरकार लगातार गरीबों को फोकस करते हुए कई योजनाओं की शुरुआत कर रही है ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा इसका फायदा मिल सके। आपको बता दे कि, विधानसभा चुनाव से पहले लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के बीच में पहुंचकर अपने कार्यों की और अपनी सरकार की जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं।