श्योपुर में नाव पलटने से 6 की मौत, 2 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Deepak Meena
Published:

श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव के पास यात्रियों से भरी नाव सीप नदी में पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। दो-तीन लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप:

नाव पलटने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

बचाव कार्य जारी:

फिलहाल, लापता लोगों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक और लापता लोग विजयपुर गांव के रहने वाले थे।