सतना में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, मृतकों में छात्र भी शामिल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 19, 2024

सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले में बारिश के साथ आसमानी आफत भी बरसी। बिजली गिरने से दो छात्रों और एक किसान की मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम को ग्राम डगडीहा और ग्राम अकौना में हुई।

बता दें कि, ग्राम डगडीहा निवासी 17 वर्षीय वरुण सिंह और ग्राम अकौना निवासी 16 वर्षीय आदर्श सिंह, RPS स्कूल से छुट्टी के बाद जैतवारा जा रहे थे। रास्ते में बारिश से बचने के लिए वे तुर्री मोड़ के पास एक पेड़ के नीचे रूक गए। इसी दौरान उन पर बिजली गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

इसी घटना में पास के खेत में काम कर रहे एक किसान की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे आंधी-तूफान के दौरान खुले में न निकलें और सुरक्षित स्थान पर रहें।