महिला अपराधों में 3% की कमी, पर दहेज हत्या की घटनाओं में वृद्धि, जारी हुए अपराध के आंकड़े

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 31, 2024

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट ने 2024 के अपराध आंकड़े जारी कर दिए हैं। 2023 की तुलना में 2024 में महिला अपराधों की संख्या में कमी देखी गई है, हालांकि दहेज हत्या और सामान्य हत्याओं के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, भोपाल के नगरीय पुलिस क्षेत्र में पिछले वर्षों के मुकाबले आबकारी मामलों में अधिक कड़ी कार्रवाई की गई है।

भोपाल पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में 14,805 गंभीर अपराध दर्ज किए गए थे, जबकि 2024 में यह संख्या घटकर 14,392 हो गई है। महिला अपराधों में 3 प्रतिशत की कमी आई है, वहीं माइनर एक्ट में 15 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई है। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी 16 प्रतिशत तक घट गई है। महिलाओं की हत्या के मामले में 57 प्रतिशत और दहेज हत्या के मामलों में 86 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। इसके अलावा, हत्या और अपहरण के मामले भी 16 प्रतिशत तक बढ़े हैं।

पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘अपराधों में आई कमी’

भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा कि भोपाल में अपराधों में गिरावट आई है। हालांकि, जिन अपराधों में कमी नहीं देखी गई है, उन्हें रोकने के लिए और अधिक प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

मादक पदार्थों की तस्करी में भारी बढ़ोतरी

2024 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 167 कार्रवाई की गईं, जो 2023 में दर्ज किए गए 111 मामलों से काफी अधिक हैं। आंकड़ों के अनुसार, ड्रग्स तस्करी में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वर्ष 365 स्थानों पर जुआ पकड़ा गया, जबकि पिछले साल जुआ एक्ट के तहत 493 कार्रवाई की गई थी। सट्टा एक्ट के तहत 2023 में 463 और 2024 में 263 कार्रवाई हुई हैं। वहीं, कॉपीराइट एक्ट के मामलों में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है, इस साल इस एक्ट में 6 कार्रवाई हुई, जबकि 2023 में सिर्फ 2 मामले थे। विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत इस साल एक मामला दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल इस एक्ट में कोई मामला नहीं था।