जबलपुर में रील के चक्कर में 23 साल का युवक नर्मदा में डूबा, मौत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 19, 2024

जबलपुर: सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून कुछ लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसा ही एक मामला जबलपुर के सामने आया है, जहां 23 साल के एक युवक ने तिलवारा घाट पुल से रील बनाने के लिए छलांग लगाई और पानी में डूब गया।


मृतक की पहचान अंकुर गोस्वामी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अंकुर अपने दोस्तों के साथ रील बनाने गया था। तिलवारा घाट के छोटे पुल से छलांग लगाने के बाद युवक फिर ऊपर नहीं आ पाया। काफी देर तक नर्मदा नदी से नहीं निकलने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन की गई। पुल से कुछ दूरी पर युवक का शव मिला।

तिलवारा घाट पुल सुसाइड पॉइंट के रूप में कुख्यात है। यहां कई बार लोग आत्महत्या कर चुके हैं। नर्मदा नदी में गहराई ज्यादा होने और तेज बहाव होने के कारण यहां डूबने से जान बचना मुश्किल हो जाता है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह पुल से नदी में छलांग लगाता हुआ दिख रहा है। इस घटना से सोशल मीडिया पर रील बनाने के खतरों को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। लोगों का कहना है कि रील के चक्कर में जान जोखिम में डालना बेवकूफी है। यह घटना युवाओं के लिए एक सबक है कि उन्हें सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी जान नहीं गंवानी चाहिए।