एमपी के इस शहर को मिलने जा रहा है 20 मीटर चौड़ा आरओबी, 2 KM लंबा ब्रिज बदल देगा यातायात का नक्शा

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 3, 2025
MP News

मध्यप्रदेश में सड़क और रेल परियोजनाओं को गति देने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य जारी है। इसी क्रम में नौगांव क्षेत्र में एक बड़े रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।

यह आरओबी करीब 2 किलोमीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा होगा, जिसे आधुनिक तकनीक और संरचनात्मक मजबूती के साथ तैयार किया जा रहा है। यह ब्रिज रेल स्टेशन के ऊपर से होकर गुज़रेगा, जिससे नीचे से रेल आवाजाही संभव हो पाएगी और ऊपर से सुगम यातायात बहाल रहेगा।

इंदौर-दाहोद रेल प्रोजेक्ट को मिला बजट

एमपी के इस शहर को मिलने जा रहा है 20 मीटर चौड़ा आरओबी, 2 KM लंबा ब्रिज बदल देगा यातायात का नक्शा

इंदौर से दाहोद तक की रेल परियोजना अब क्रियान्वयन की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। परियोजना से संबंधित आरओबी के लिए खुदाई कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें डिगिंग मशीनों की सहायता से कॉलम के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं। वहीं यातायात को डायवर्ट कर लोगों को सुरक्षित मार्ग प्रदान किया गया है। इस प्रोजेक्ट की महत्ता को देखते हुए रेलवे ने बजट भी आवंटित कर दिया है। इंदौर-दाहोद रेलमार्ग को 523.87 करोड़ रुपए और छोटा उदयपुर-धार परियोजना को 102.90 करोड़ रुपए यानी कुल मिलाकर 626.77 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर आरओबी का 95% काम पूरा

इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे आरओबी की एक लेन का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। यह ब्रिज न केवल हाईवे को जोड़ेगा बल्कि ट्रैफिक की भीड़ को भी संतुलित करेगा। इस आरओबी का निर्माण बेहद रणनीतिक ढंग से किया जा रहा है ताकि आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिले और सड़क यातायात में कोई बड़ी रुकावट न आए।

धार रेलवे स्टेशन तक यातायात के लिए तैयार हो रहा आधुनिक त्रिकोणीय ब्रिज

धार में रेलवे स्टेशन को शहर के प्रमुख मार्गों से जोड़ने के लिए एक त्रिकोणीय ढांचे वाले आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। यह ब्रिज फ्लाईओवर से कनेक्ट होगा जिसे करीब एक दशक पहले सड़क विकास निगम द्वारा तैयार किया गया था। नया ब्रिज फोरलेन की श्रेणी में बनेगा और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है, जिससे इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे, धार-नागदा मार्ग और रेलवे स्टेशन मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव नियंत्रित रहेगा।

डायवर्जन मार्ग से नागरिकों को मिलेगी राहत

आरओबी निर्माण के चलते आम जनता को असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने धार-नागदा मार्ग पर वैकल्पिक डायवर्जन मार्ग तैयार किया है। इस अस्थायी रास्ते से लोगों को न केवल सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि निर्माण कार्य भी बिना किसी बाधा के पूर्ण किया जा सकेगा।